Indian skipper Virat Kohli fined for breaching ICC's code of conduct. Virat Kohli during the 2nd test match's third day showed his anger toward the umpires decision. Virat Kohli threw the ball in anger on the ground. Which resulted in ICC charging fine on Virat Kohli. Now Virat Kohli's 25% of the fees will be deducted. Presently team India is in Centurion where the team is playing 4th day of 2nd test match. To know the details of this news, check out this video now.
कप्तान विराट कोहली को अपनी गलती का खामिआज़ा बतौर अपनी 25% फीस देनी होगी. दरअसल दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा मौका आया जब विराट कोहली अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाए और मैदान पर गुस्से में आकर गेंद फेंक दी. कोहली की इस हरकत पर कारवाई करते हुए आईसीसी ने विराट की सैलरी से 25% जुर्माना वसूलने का फैसला किया है. फिलहाल टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के सेंचूरियन में है, जहाँ टीम दूसरे टेस्ट का चौथा दिन आज खेल रही है. जानें पूरी ख़बर इस वीडियो में.